Picture of 7 racing horses : हमारे पारंपरिक मान्यता के अनुसार घर को एक अनन्यसाधारण महत्व है, और हम घर को काफी अच्छे सा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते. कुछ चीजों का हमे काफी खयाल रखना होता है . वास्तुशास्त्र के अनुसार हमे कुछ चीजे फॉलो करेंगे तो काफी अच्छा रिज़ल्ट आ सकता है. अगर आप वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर अपने घर के पूर्व दिशा वाले दीवार पर सात दौड़ते हुए घोड़ों जिसके साथ मे उगता हुआ सूरज की तस्विर लगाते है तो आपको समाज में काफी मान-सन्मान मिलता है और आपके सोशल कनेक्शन काफी बढते हुए आप देख सकते है .
नीले बैकग्राउंड मे अगर सात दौड़ते हुए घोड़े यही और उसमे पानी और चंद्रमा है तो आप उस तस्वीर को नॉर्थ -वेस्ट दीवार पर लगा सकते है ये आपके कामों की मुश्किलों को काफी हद तक काम कर सकते है .
सात दौड़ते हुए घोड़ों जिसके साथ मे उगता हुआ सूरज की तस्विर कभी भी दक्षिण दिशा वाले दीवार पर भूलकर भी मत लगाना इसे नुकसान होता है ये ध्यान में रहे .
इस तस्वीर को आप शॉप सेक्शन मे जाके खरीद सकते है !