Remember the stotra of mahalakshmi jiसंस्कृत में श्री महालक्ष्मी अष्टकम देवी लक्ष्मी देवी को समर्पित प्रार्थना है। श्री महालक्ष्मी अष्टकम पद्म पुराण से लिया गया है और इस भक्ति प्रार्थना का जाप भगवान इंद्र ने देवी महालक्ष्मी की स्तुति में किया था। देवी लक्ष्मी का अर्थ है हिंदुओं के लिए सौभाग्य। शब्द ‘लक्ष्मी’ संस्कृत शब्द “लक्ष्य” से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘उद्देश्य’ या ‘लक्ष्य’, और वह धन और समृद्धि की देवी है, दोनों भौतिक और आध्यात्मिक हिंदू पौराणिक कथाओं में, देवी लक्ष्मी, जिन्हें श्री भी कहा जाता है, है भगवान विष्णु के दिव्य जीवनसाथी और उन्हें सृष्टि के रखरखाव और संरक्षण के लिए धन प्रदान करते हैं। स्तोत्र का लाभ पाने के लिए प्रतिदिन श्री महालक्ष्मी अष्टकम का जाप करना चाहिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अथ श्री इंद्रकृत श्री महालक्ष्मी अष्टक

॥ श्री महालक्ष्म्यष्टकम् ॥

श्री गणेशाय नमः

नमस्तेस्तू महामाये श्रीपिठे सूरपुजिते ।
शंख चक्र गदा हस्ते महालक्ष्मी नमोस्तूते ॥ १ ॥

नमस्ते गरूडारूढे कोलासूर भयंकरी ।
सर्व पाप हरे देवी महालक्ष्मी नमोस्तूते ॥ २ ॥

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्ट भयंकरी ।
सर्व दुःख हरे देवी महालक्ष्मी नमोस्तूते ॥३ ॥

सिद्धीबुद्धूीप्रदे देवी भुक्तिमुक्ति प्रदायिनी ।
मंत्रमूर्ते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तूते ॥ ४ ॥

आद्यंतरहिते देवी आद्यशक्ती महेश्वरी ।
योगजे योगसंभूते महालक्ष्मी नमोस्तूते ॥ ५ ॥

स्थूल सूक्ष्म महारौद्रे महाशक्ती महोदरे ।
महापाप हरे देवी महालक्ष्मी नमोस्तूते ॥ ६ ॥

पद्मासनस्थिते देवी परब्रम्हस्वरूपिणी ।
परमेशि जगन्मातर्र महालक्ष्मी नमोस्तूते ॥ ७ ॥

श्वेतांबरधरे देवी नानालंकार भूषिते ।
जगत्स्थिते जगन्मार्त महालक्ष्मी नमोस्तूते ॥ ८ ॥

महालक्ष्म्यष्टकस्तोत्रं यः पठेत् भक्तिमान्नरः ।
सर्वसिद्धीमवाप्नोति राज्यं प्राप्नोति सर्वदा ॥ ९ ॥

एककाले पठेन्नित्यं महापापविनाशनं ।
द्विकालं यः पठेन्नित्यं धनधान्य समन्वितः ॥१०॥

त्रिकालं यः पठेन्नित्यं महाशत्रूविनाशनं ।
महालक्ष्मीर्भवेन्नित्यं प्रसन्ना वरदा शुभा ॥११॥

॥इतिंद्रकृत श्रीमहालक्ष्म्यष्टकस्तवः संपूर्णः ॥

Remember the stotra of mahalakshmi ji